Saturday, August 9, 2014

Draupadi! द्रौपदी

एक औरत की कहानी

ठगी गयी 'वो' हर पग- हर ठौर पर-
मां-बाप ने कहा,'फूलों से भी सुन्दर है तू-
पाक-पवित्र मूरत है तू-
'अपने तुझे सहेजेंगे-चाँद, तारों से सजाएँगे!'

'अपनों' ने कहा 'तू बेहया औरत, बदनाम है-
क्या फर्क पड़ता, जो एक दाग और हो जाये?'
'चुंबन दे दे एक, पति भी तो तेरा यही करता है-
फिर हम तो अपने ठहरे, तेरे जेठ, तेरे नंदोई-
घर की बात घर में रह जायेगी!'
ना मानी 'वो'
द्रौपदी बन पति को ललकारा-
शिथिल चुप-चाप देखता रहा वो
भाई, बहन को ना कह सका वो कुछ-

सास के पास औरत गिड़गिडाई-
ससुर चिल्लाया, 'चुप, बेहया, व्यर्थ बदनाम करती है मेरे लड़कों को!'
'वो' चुप रही, सहती रही..
सास कुटिल मुस्कुराह्ट बिखरेती रही-.

आज 'वो'औरत खुद एक सास है!!!
""मारना तमाचा झन्‍न्टेदार, सहना नहीं
अगर कोई तुझे छुये-बातों से या नज़रों से भी-
हर घर में एक नहीं-कई कई रावण छिपा बैठा है
डरना नहीं, तू इज़्ज़त है हमारी-बेटी है तू
मैंने जो भोगा-वो तू क्‍यूं भोगे?" #RashmiSingh



 कभी द्रौपदी बनी, कभी सीता
कभी राधा, कभी मीरा...
कभी कोठों पर बिकी
कभी घरों में...

नज़रें खाती रहीं हमें
नीयतें तोड़तीं रहीं
बिकती रही हम हर चौराहे पर...
बिक गई ह्मारी सब कुछ
पर ममता ना बिकी!

जवानी क्या आई तुम्हें ऐ मर्द
हर औरत चीज़ हो गयी?
भूल गये तुम अपने माओ के सीने को
चिपक के जिससे तुम हर दर्द भूल जाते थे!

कसम उस ममता की
दे दो इज़्ज़त अपनी औरतों को
तुम्हारी भी कोई बहन होगी- कोई बेटी
नहीं तो, कहीं कोई एक मां तो ज़रूर ही होगी......#RashmiSingh



Sunday, May 11, 2014

हाँ तुम बेटी हो मेरी - मैं तुम्हारी माँ... रश्मि सिंह

FOR EVERY LOVELY MOTHER ON THIS EARTH, MY TRIBUTE ON MOTHER'S DAY! #HAPPYMOTHERSDAY

हाँ तुम बेटी हो मेरी - मैं तुम्हारी माँ...



तुमसे ही मिली है मुझे-
सहनशक्ति हज़ारों की...
तुमने दिया शक्ति-
लड़ने तुफानो से..
पहाड़ो को चीर-
अग्नि, जल निकालने की...

तुमने दिया वक़्त को -
मुट्ठी में करने की शक्ति...
हर सितम, जुल्म को-
सितारों में बदलने की शक्ति...

तुम साथ नहीं हो आज मेरे-
तुम्हे याद करती, लड़ती हूँ मैं तुमसे...
कुछ स्म्भहलने तो देती मुझे-
फिर जाती...

तुम कहती हो आकर धीरे से मुझे-
मेरी परछाई हो तुम-
तुम वो हो जो
रुख बदल देती हो-
हर हवा की..
हाँ तुम बेटी हो मेरी - मैं तुम्हारी माँ...

#RashmiSingh #Mothersday, #Mailoveu #Ma #poetry https://www.facebook.com/Rashmii.S

Saturday, May 10, 2014

तट की पाषाण पर- पिटता हुआ लहर हूँ मैं...रश्मि सिंह


1.
झूठा ही सही पर तुम्हारा ही हूँ

लिखना है पर स्याही नहीं मिलती-
जाना है पर राहें नहीं मिलती...

बहारें भी जा लौट आती हैं-
लहरें भी देखो पलटती हैं...

तुम आ जाओ फिर से-
पत्थर पारस बना जाओ...

झूठा ही सही      


पर इस जन्म क़ी बात नहीं है यह-
हर जन्म में तुम्हारा ही हूँ...



2. 
तट की पाषाण पर-
पिटता हुआ लहर हूँ मैं...

तुम गयी तो लौट कर आती नहीं...
मैं बार बार- हर बार-
लौट ही आता हूँ...      



कही तुम आई होगी-
भ्रमजाल में फस तड़पता-
छटपटाता
बार बार- हर बार-
लौट ही आता हूँ मैं ...

तृष्णा कहो -वितृष्णा कहो-
सच की आग में जलता हुआ तिनका कहो...

तट की पाषाण पर-
बस पिटता हुआ एक लहर ही हूँ मैं.

#RashmiSingh     https://www.facebook.com/Rashmii.S

Wednesday, May 7, 2014

तुम आसमां बन गयी - रश्मि सिंह

1. तुम आसमां बन गयी

 इन गेसूयों में कोई एक सफ़ेद रंग भी है
जो आज भी मुझे बहुत पसंद है...
तुम कहती थी न याद है तुम्हे...?
इक दिन-
ये रंग लकीरें खींच जायेगा...

लकीरें खींची तो है...
मगर वो तकदीरों की हैं....
तुम आसमां बन गयी-
मैं धूल रह गया....



2.मैं खड़ा रह गया... मैं ठगा रह गया...

 
वो नज़र वहा से गुज़र गयी... मैं खड़ा रह गया - ठगा रह गया...
सोचा पुकारेगी मुझे कोई लहर...लेकिन सारी लहरें ही गुज़र गयी... मैं खड़ा रह गया... मैं ठगा रह गया...

एक बिजली सी गिरी.. मंज़र ही सारा राख हो गया.... मैं खड़ा रह गया... ठगा ही रह गया...

हर झूठ को सच मान- हर झूठ का इंतज़ार किया... लेकिन हर बार की तरह... मैं छला ही गया...
मैं खड़ा रहगया... मैं ठगा ही गया... बस ठगा ही गया.... 



 3.उलझना न आप उलझनोँ में
 ज़नाब उलझना न आप उलझनोँ में-
न ही किसी लेखिका के अंदाज़े हुस्न में!

क़लम की धार उनकी-
कत्लेआम सरेआम कर जाते हैं.... #RashmiSingh   https://www.facebook.com/Rashmii.S

Thursday, January 23, 2014

Treacherous Night

He did break... trying to make...
The path was thorny- the lights had dwindled...
He looked above at the heavens concealed...
Gloomy tar spattered the sky...
His limbs were gagged- he wailed in pain... 
His agony scarred the treacherous night...


Bleeding feet he knocked the gate-
'Come my son,' the father said. 
'You walked the distance, your demons made.
you fell from sky and got misled...
The soothing arms were always yours...
Come my son-I am always yours...'  
Rashmi.

Tuesday, January 21, 2014

I will come to you my friend-do not cry...

Yesterday a mail terrified me (meant for my friend) but I somehow regained my scattered courage. But it will take some more time for me to be normal again. We take life for granted. It is there or it is not there. But when best of the doctors too fail to diagnose something and tell someone that his/her life can be of twenty years more or just of twenty minutes... Have you ever thought how the person would feel then? Here is a crushed feeling put into some jumbled words of incomplete sentences...

When I leave you my friend- do not cry.
Water my plants- let them grow...

When I sleep forever my friend-do not cry.
Nurture my stories- give them shade...

When I slip silently to oblivion my friend- do not cry.
Clean my palette- dabble the colors...


I will come to you my friend...
I am the shiny crystals of rains 
drizzling in your garden my friend
Do not cry... 
Rashmi.



Webdesign
Billigt webdesign. Ved at bruge vores webdesign skabeloner, kan du spare mange penge, da selve webdesign delen allerede er udarbejdet.
Chinese Caligraphy Arts And Tattoo Design
Hight quality chinese calligraphy art works, free calligraphy lessons, chinese wedding calligraphy, personalized unique gift ideas and tattoo designs. Also provide articles and pictures of master calligraphy, chinese calligraphy history.
Website Text Writers
My name is celeste stewart and i am a professional website content writer. If you have a website that requires professionally written content which is optimized to do wonderfully in the search engines then you have come to the right place - call now